दिल्ली 18 जुलाई- हिमांचल प्रदेश में गुडिया के साथ हुए बालात्कार और उसकी हत्या में पुरे हिमांचल प्रदेश में काफी मायूशी और दुःख है और इस मामले में हिमांचल प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुए है और कुछ प्रदर्शन तो काफी हिंसक रहे है !
ये मामला हिमांचल के कोटखाई का है जहा पे दसवी कलास में पढने वाली गुडिया के साथ बलात्कार हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गयी !
हालाकि पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया लेकिन गुडिया के परिजनों और अन्य लोगो का कहना है की ये वो लोग नहीं है जिन्होंने बलात्कार किया था और इस मामले में पुलिस के सुस्ती से भी लोगो में काफी नाराज़गी है !
इस मामले में रतनानाडी पंचायत के प्रधान ने कहा की जो बलात्कारियो के बारे में सुचना देगा उसको 10,000 का ईनाम दिया जायेगा !
गुडिया की शोक सभा में पहुचे गाँव वाले…
आगे पढ़े…
loading...