Amit Shah responded unanimously to Owaisi who objected to NIA’s amendment bill (नई दिल्ली) : अभी-अभी केंद्र की ‘मोदी सरकार’ ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी’ (एनआईए) को और भी अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. जिससे अपराधियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. सूत्रों की माने तो संसद में जब एनआईए को लेकर संशोधन बिल पेश हुआ तो गृहमंत्री ‘अमित शाह’ ने एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी पर जोरदार हमला किया.
जब मोदी सरकार की तरफ से भाजपा सांसद ‘सत्यपाल सिंह’ बोल रहे थे, तभी संसद में बवाल हो गया. उनके भाषण के दौरान ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के प्रमुख ‘असदुद्दीन ओवैसी’ ने बीच में खड़े होकर विरोध किया, परंतु अमित शाह खड़े होकर ओवैसी से कहा कि आपको सुनना ही पड़ेगा.
संसद सत्र के दौरान क्या हुआ?
सोमवार 15 जुलाई को एनआईए के संशोधित बिल को लेकर जब लोकसभा में चर्चा शुरू हुई तो इस दौरान मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि आतंकवाद लगातार इसलिए फल-फूल रहा है क्योंकि हम उसे राजनीतिक नजरिए से देखते हैं जबकि हमें उससे मिलकर लड़ना चाहिए.
इसके आगे ‘सत्यपाल सिंह’ ने कहा कि हमेशा से ही मुंबई ने ‘आतंकवाद’ को खूब झेला है क्योंकि वहां भी इसे राजनीतिक नजरिए से देख गया. साथ ही उन्होंने कहा कि हैदराबाद धमाकों में जब पुलिस ने कुछ अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले संदिग्धों को पकड़ा तो सीधे मुख्यमंत्री ने कमिश्नर से कहा कि ऐसा मत कीजिए वरना आपकी नौकरी चली जाएगी.
यह भी पढ़े : केंद्रीय गृहमंत्री का पदभार संभालते ही अमित शाह ने दिया ये धमाकेदार बयान!