The special court gave a shock to the Congress leader Rajbabbar! Thereby scramble in the Congress party (नई दिल्ली) : इस बात को हम भलीभांति जानते हैं कि ‘कांग्रेस’ आए दिन कोई न कोई विवाद को लेकर चर्चा में रहती है. ऐसी ही एक और खबर सामने आई है. सूत्रों की माने तो पोलिंग बूथ में घुस कर मतदान अधिकारी से मारपीट करने के आरोप में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और अभिनेता ‘राजबब्बर’ के खिलाफ ‘स्पेशल कोर्ट’ (एमपीएमएलए) ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

सूत्रों की माने तो इस मामले की अगली सुनवाई सात जनवरी 2019 को होगी. यह फैसला स्पेशल कोर्ट के न्यायधीश ‘पवन कुमार तिवारी’ ने जेष्ठ अभियोजन अधिकारी ‘हरिओंकार सिंह, राधाकृष्ण मिश्र और लाल चन्दन’ को सुनकर दिया है.
जानकारी के अनुसार आपको याद दिला दें कि यह घटना दो मई 1996 की लखनऊ के वजीरगंज थाने की है. आरोप है कि तत्कालीन सपा प्रत्याशी राजबब्बर मतदान स्थल में घुस आए और मतदान अधिकारी पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाया.
सूत्रों की माने तो जब इस मामले राजबब्बर से बातचीत की गई तो उन्होंने इससे इंकार करते हुए उनके साथ आए ‘अरविंद यादव, ने पीठासीन अधिकारी को झगड़ा कर मारापीटा था. इस मामले में ‘वादी श्रीकृष्ण सिंह’ ने मारपीट और आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था.
यह भी पढ़े : कांग्रेस में शामिल हुआ भ्रष्टाचार करने वाला झारखंड का पूर्व मुख्यमंत्री!
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस मुकदमे का मूल अभिलेख वजीरगंज थाने से विलुप्त हो गया था. ‘सीजेएम’ के आदेश पर विवेचक ‘अयोध्या प्रसाद वर्मा’ ने प्रमाणित छाया प्रति के आधार पर यह न्यायालय में 2003 में दाखिल किया था. जब राजबब्बर को स्पेशल कोर्ट ने नोटिस जारी किया था परंतु फिर भी वह उपस्थित नहीं हुए.