If you are sleeping, this problem may be a life threatening disease (21 नवंबर, 2019) : कई बार हम देखते हैं कि कुछ लोगों को सोते समय ‘सांस’ लेने में दिक्कत होती है. ऐसा होना खतरनाक बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. एक शोध में पाया गया है कि सोने के दौरान लोगों को यदि बीच-बीच में सांस लेने में परेशानी होती है, तो उनकी मौत का अधिक खतरा रहता है.
शोध में पाया गया है कि नींद लेते समय सांस में रुकावट को ‘स्लीप एिप्नया’ बीमारी कहा जाता है. यह खतरनाक बीमारी तब होती है, जब गले की मांसपेशियां अनियमित रूप से अपना कार्य करना बंद कर देती हैं और सोते समय मरीज के सांस लेने में रुकावट पैदा करती है. जब भी यह परेशानी होती है तो ‘उच्च रक्तचाप’ और ‘दिल’ की बीमारी समेत कई अन्य बीमारियां होती हैं.
यह भी पढ़े : क्या आप भी बचे हुए तेल को दोबारा करते हैं इस्तेमाल? तो हो जाइए सावधान
शोधकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह शोध ‘स्लीप एप्निया’ से जुड़ी मृत्यु दर को रोकने में मददगार हो सकता है. इस शोध के लिए 11 वर्ष के दौरान 5,712 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया.