Taking BJP’s side the blasting statement of Swami Atmanand Saraswati came out about the construction of Ram Temple (अयोध्या) : इस बात को आप भलीभांति जानते हैं कि अयोध्या में ‘राम मंदिर’ निर्माण को लेकर विवाद जारी है. जो खतम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच श्रीरामजन्म भूमि मंदिर निर्माण न्यास अयोध्या के उपाध्यक्ष दंडी ‘स्वामी आत्मानंद सरस्वती’ ने एक धमाकेदार बयान दिया है. जिसके बाद विरोधियों में खलबली मच गई है.

स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने कहा है कि केंद्र में एक बार फिर से ‘भाजपा सरकार’ बनने जा रही है. सरकार बनने के बाद अयोध्या में भव्य ‘राम मंदिर’ का निर्माण होगा.
विश्व हिंदू जागरण परिषद के अध्यक्ष ‘श्री चौमुखनाथ’ परमधाम लखरानी पथरिया जिला दमोह मध्य प्रदेश के संत दंडी स्वामी ने भाजपा नेता ‘अवधेश मिश्र’ के आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनना तय है.
इसके आगे मिश्र ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के अलावा जम्मू-कश्मीर में ‘अनुच्छेद-370’ और ’35 ए’ का हटना भी सुनिश्चित है. इनके हटने के बाद जिन हिन्दुओं का कश्मीर से पलायन हुआ है, उनको फिर से बसाने की व्यवस्था भी की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ के नाम पर वोट दिया है.