This blatant statement of Keshav Prasad Maurya on the construction of the Ram temple was aroused by the Muslim community including Rahul (उत्तर प्रदेश) : इस बात को हम भलीभांति जानते हैं कि ‘अयोध्या’ में ‘राम मंदिर’ निर्माण को लेकर मामला गरमाया हुआ है. अब यह मामला ‘उच्चतम न्यायालय’ में भी पहुँच गया है.

इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऐलान करते हुए कहा है कि अयोध्या में अब सिर्फ ‘राम मंदिर’ बनेगा, वह भी रामजन्म भूमि और गर्भ गृह पर. इसके आगे उन्होंने कहा है कि विश्व की कोई भी शक्ति वहां ‘बाबर’ के नाम पर एक ईंट नहीं रख सकती.
साथ ही ‘केशव प्रसाद मौर्या’ ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार को केवल उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार है. गुरुवार 29 नवंबर को उन्होंने पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम के कार्यों का लोकार्पण करने के दौरान बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने कहा है कि राम मंदिर राष्ट्रवाद और सम्मान का मुद्दा है.
यह भी पढ़े : राम मंदिर निर्माण को लेकर मध्य प्रदेश से राजनाथ सिंह ने दिया ये बड़ा बयान!
इसके अलावा उनका कहना है कि भारत में रहने वाला हर एक नागरिक भी रामलला की जन्मभूमि पर उनका भव्य मंदिर बनने के पक्ष में है. उपमुख्यमंत्री मौर्या ने आगे कहा है कि रामजन्म भूमि पर मंदिर न ‘केंद्र सरकार’ को बनाना है न प्रदेश सरकार को.

बल्कि राम मंदिर का निर्माण साधु-संत और राम भक्त कराएंगे. जिसके लिए भाजपा सरकार का संतों को खुला समर्थन है. उन्होंने कहा है कि 2019 के ‘लोकसभा चुनाव’ में भाजपा 60 प्रतिशत वोट हासिल करके प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगी. ‘नरेंद्र मोदी’ जी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.